रीवा शहर के एसएएफ चौराहे में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार बुलेट बाइक चौराहे से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। हादसा बीती रात करीब 9 बजे हुआ। बतादें कि बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन के समीप एसएएफ चौराहे में बीते एक सप्ताह के भीतर गुरुवार की रात हुई यह तीसरा बड़ी सड़क दुर्घटना है।
हादसे में मृत हुए बाइक सवार युवक की पहचान सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र के ग्राम हरदहा निवासी जितेंद्र सिंह गहरवार के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही बिछिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं बाइक नंबर के आधार मृतक की पहचान होने के उपरांत सूचना परिजनों को दी गई। शव का पीएम आज शुक्रवार को संजय गांधी अस्पताल में कराया गया।
No comments
Post a Comment