मध्य प्रदेश का नवगठित मैहर जिला भ्रष्टाचारियों का गढ़ बनता जा रहा है। यहां एक के बाद एक रिश्वत लेने वालों के विरुद्ध लोकायुक्त पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाइयां की जा रही है। आज फिर बड़ी कारवाही करते हुए मैहर नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी लालजी ताम्रकार को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। यह कार्रवाई आज मैहर स्थित मुख्य नगरपालिका अधिकारी के शासकीय आवास पर की गई।
लोकायुक्त के ट्रैप दल द्वारा नगरपालिका के ठेकेदार से लंबित बिलों का भुगतान करने के एवज में सीएमओ के विरुद्ध यह ट्रैप कारवाई की गई। जिसमें सीएमओ ने ठेकेदार से 30 हजार बतौर रिश्वत की मांग की थी। जिस पर 10 हजार रुपये पूर्व में दिए जा चुके थे, जबकि बकाया रिश्वत की राशि 20 हजार देते हुए आज लोकायुक्त ने ट्रैप कर लिया। बतादें कि दो दिन पूर्व ही रीवा लोकायुक्त ने मैहर में ही राजस्व विभाग में पदस्थ आरआई और पटवारी सहित बिजली विभाग के प्रभारी जेई को ट्रैप किया था।
No comments
Post a Comment