मऊगंज में तीन घरों में किए गए जबरन कब्जे को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में खाली करा दिया गया। बता दें कि मऊगंज जिले के पथरहा गांव निवासी हरिजन परिवार के तीन घरों में किए गए अवैध रूप से कब्जे को खाली कराने को लेकर विधायक अड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि पथरहा गांव निवासी तीन हरिजन परिवार द्वारा प्रधानमंत्री आवास बनाए गए थे। लेकिन इन घरों में मुस्लिम परिवारों ने कई महीनों से कब्जा कर लिया था। जिसको लेकर हरिजन और मुस्लिम परिवारों के बीच कई बार विवाद भी हुआ था। मामला न्यायालय तक पहुंच गया। इसी मामले को लेकर शनिवार की शाम पीड़ित हरिजन परिवार की महिलाएं मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल से मिलने उनके आवास आ गई और उन्होंने विधायक से अपनी समस्याएं सुनाई।
जिसके बाद भाजपा विधायक सीधे पथरहा गांव पहुंच गए और प्रशासन से घर खाली कराने को कहा। उन्होंने कहा कि जब तक हरिजन परिवारों का घर खाली नहीं होता तब तक यहीं बैठे रहेंगे। विधायक देर शाम तक अपनी बात पर अड़े रहे। जिसके बाद रविवार सुबह बड़ी संख्या में पुलिस बल पथरहा गांव पहुंचा और जहां तीनों मकान में किए गए कब्जे को हटा दिया गया। फिलहाल मौके पर स्थिति सामान्य बनी हुई।
No comments
Post a Comment