रीवा में प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर उनके रुपए छीनने और अश्लीलता करने के मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना स्थल का पता लगा लिया है। पीड़ित युवक और युवती तक भी पुलिस पहुंच गई है अब उनसे शिकायत लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा भी है। बतादें कि शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पिकनिक स्पॉट पर आपत्तिजनक हालत में मौजूद युवक और युवती को स्थानीय युवकों ने शिकार बनाते हुए युवक से रुपए छीनने और युवती के साथ अश्लील हरकत भी की थी।
वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने तत्काल सभी पिकनिक स्पॉटों को सर्च कर घटना स्थल का पता लगाने के निर्देश दिए थे। पुलिस को घटना स्थल गढ़ थाना के लालगांव चौकी क्षेत्र का क्योटी जल प्रपात में मिला। जहां चट्टा के नीचे युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मौजूद थे। यह वीडियो चार से पाच महीने पुराना बताया जा रहा है। बताया गया है कि आरोपियों ने युवक से फोन पे में रुपए डलवाए थे उक्त आरोपियों का मोबाइल नंबर पुलिस के हाथ लगा है। जिसके आधार पर उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं सभी आरोपी स्थानी बताए जा रहे हैं।
No comments
Post a Comment