रीवा. प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसियेशन जिला शाखा रीवा की बैठक संघ कार्यालय कोठी कम्पाउण्ड में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार तिवारी ने की। बैठक में जिलेभर के पदाधिकारियों की उपस्थिति में संगठन के विस्तार एवं पेंशनर दिवस की तैयारी के संबंध में चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए।
पदाधिकारियों ने तय किया कि 17 दिसम्बर को संघ
कार्यालय कोठी कम्पाउण्ड में ही पेंशनर्स दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस
दौरान निर्णय लिया गया कि 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके करीब 60 पेंशनरों का शाल व
श्रीफल देकर सम्मान किया जाएगा। इस संबंध में कई पेंशनरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं यह भी निर्णय लिया कि संगठन का तहसील स्तर पर विस्तार किया जाएगा। बैठक में प्रमुख
रूप से नरेश कुमार द्विवेदी, रामकुशल तिवारी,
अरूण कुमार मिश्र, हीरामणि मिश्रा, न्याजुल्ला खांन, अमिरूल्ला खांन, राजकिशोर तिवारी, रामयश मिश्र, जानकी प्रसाद वर्मा, यदुवीर द्विवेदी, सिद्धमुनि पाण्डेय, राजर्षिदेव पाण्डेय, जगजीवन पाण्डेय सहित सैकड़ों पेंशनर्स उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment