APSU Rewa के दीक्षांत समारोह में मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि रहेंगे उप मुख्यमंत्री, नजिये क्यों लिया गया ये निर्णय

Wednesday, 11 December 2024

/ by BM Dwivedi

 


Convocation ceremony of APSU Rewa: APSU में 12 दिसंबर को राज्यपाल की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह होने जा रहा है। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में इस बार मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि की भूमिका में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला रहेंगे। सामान्यतौर पर इसके पहले मुख्य वक्ता अलग होते रहे हैं और मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री का आगमन होता रहा है। इस बार उच्च शिक्षा मंत्री के आने की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। इस कारण राजेन्द्र शुक्ला ही दोनों भूमिकाएं निभाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार राज्यपाल मंगूभाई पटेल करेंगे। इस बार दीक्षांत समारोह में सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और कटक उड़ीसा के प्रोफेसर अच्युत सामंत को मादन उपाधि प्रदान की जाएगी। जनरल द्विवेदी भी इस आयोजन में शामिल नहीं होंगे, जिसकी वजह से मानद उपाधि उनकी जगह परिवार के किसी अन्य सदस्य को प्रदान की जाएगी। द्विवेदी रीवा जिले के निवासी हैं, इस कारण उन्हें यह उपाधि देने का निर्णय लिया गया है। दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शौर्य डोभाल आएंगे। ये राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के पुत्र और उत्तराखंड के भाजपा नेता हैं।

कार्यक्रम को लेकर हुआ पूर्वाभ्यास
विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसके लिए पूर्वाभ्यास भी छात्रों को कराया गया। जिसमें विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस से लेकर शंभूनाथ शुक्ल सभागार तक राज्यपाल, मुख्य अतिथि और कार्यपरिषद सदस्यों के साथ निकाली जाने वाली शोभायात्रा का पूर्वाभ्यास किया गया। साथ ही मंच पर छात्रों के पहुंचने और डिग्री एवं मेडल हासिल करने के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में बताया गया। इस समारोह में ५५ छात्रों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इन छात्रों को परिसर में बैठने के साथ ही अन्य तौर तरीकों के बारे में बताया गया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved