मऊगंज विधायक को दी गालियां गाली, समर्थक को जान से मारने की धमकी, जानिए पूरी वारदात

Saturday, 14 December 2024

/ by BM Dwivedi


रीवा। मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल के लिए गाली एवं अपशब्दों का प्रयोग करने का मामला सामने आया है। इस घटनाक्रम के साथ ही देवरा महादेवन कांड एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। कार्तिकेय तिवारी(24) निवासी देवरा के फोन पर गांव के ही गयाशुद्दीन अंसारी उर्फ राजा ने धमकी दी है। जिस पर उसने देवरा महादेवन में ईदगाह की दीवार गिराए जाने का उल्लेख करते हुए विधायक प्रदीप पटेल और परिवार के बारे में भी अपशब्दों का प्रयोग किया। इस घटनाक्रम को मजहबी रूप देते हुए आरोपी ने कहा है कि जब से दीवार तोड़े जाने का वीडियो देखा है तब से खून खौल रहा है। अभी बेंगलूरू में हूं, गांव में होता तो वाहन चढ़ा देता। साथ ही यह भी कहा है कि जब वह लौटेगा तो जितने लोग इस घटनाक्रम में शामिल रहे हैं उन सबकी खैर लेगा। कार्तिकेय तिवारी को कहा है कि वह उसको तो किसी हाल में छोड़ेगा नहीं। इस मामले की रिपोर्ट पर शाहपुर थाने में आरोपी गयाशुद्दीन अंसारी उर्फ राजा निवासी देवरा के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351(3), 352, 79 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

देवरा में भड़का था सांप्रदायिक तनाव
मऊगंज जिले के देवरा महादेवन में मंदिर की भूमि पर किए गए कब्जे को हटाने की मांग को लेकर हिन्दू संगठन की ओर से प्रदर्शन किया गया था। जहां पर विधायक प्रदीप पटेल के पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गए थे। दोनों पक्षों से पथराव किया गया था। बढ़ते विवाद को देखते हुए विधायक को हिरासत में लिया गया था। उन्हें रीवा में अस्थाई जेल में रखा गया और तीसरे दिन छोड़ा गया। वह फिर घटना स्थल पर पहुंचे तो गिरफ्तार कर नईगढ़ी में रखा गया। इस तरह से कई दिनों तक गांव में तनाव बना रहा। प्रशासन ने गांव की सीमा सील कर रखा था। इसी घटनाक्रम पर एक बार फिर धमकी दी गई है, जिसके चलते मामला सुर्खियों में है।

सीएम से भी मिलेंगे लोग
विधायक के लिए अपशब्दों का प्रयोग और धमकाने के मामले में हिन्दू संगठनों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की बात कही है। मऊगंज में 14  दिसंबर को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है। जहां पर देवरा महादेवन कांड का मामला उठाने की तैयारी में लोग हैं।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved