रीवा. झलबदरी धाम झुरहा बाबा आश्रम विश्वविद्यालय परिसर रीवा में परम संत सनकादिक महाराज के सानिध्य में १००८ कुंडीय महायज्ञ के अंतिम दिन भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही। पूरा यज्ञ मंडप भरा हुआ था और हजारों लोगों ने मंडप की परिक्रमा कर यज्ञ का पुण्य प्राप्त किया। वहीं १५ दिसंबर को पूर्णाहुति के साथ साधु-संतों की विदाई होगाी।
शनिवार को महायज्ञ का अंतिम दिन था। जिससे सुबह से लेकर शाम तक यज्ञ में हवन और आहूति का कार्य चलता रहा। इस दौरान हवन कुंड में आहूति देने के साथ ही हजारों भक्तों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान संत सनकादिक महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। वहीं रामकथा और रासलीला का भी आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। कार्यक्रम के संयोजक सुभाष बाबू पाण्डेय ने बताया कि महायज्ञ, रामकथा तथा रासलीला का समापन हो गया है। रविवार को पूर्णाहुति के साथ ही संत -महात्माओं को विदाई दी जाएगी। इस दौरान भी भक्तों को संत सनकादिक महाराज का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
No comments
Post a Comment