रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत रतहरा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। घटना के दौरान युवक के सिर पर गंभीर चोट आई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन सहित चालक की तलाश शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किटिया निवासी पंकज द्विवेदी उम्र 36 वर्ष जो मनगवा न्यायालय में रीडर के पद पर पदस्थ थे। पंकज रोजाना की तरह बाइक से मनगवां जा रहे थे और जैसे ही विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रतहरा बाईपास के समीप पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गए। जिससे उनके सिर पर हेलमेट लगाने के बावजूद गंभीर चोट आई, जिससे उनकी मौत हो गई।
No comments
Post a Comment