बघेली कलाकार प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, उपमुख्यमंत्री ने कहा- बघेली को जन-जन तक...

Saturday, 11 January 2025

/ by BM Dwivedi

baghelee kalaakaar preemiyar leeg kriket pratiyogita: रीवा. उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि कला व खेल के माध्यम से विंध्य को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रीवा को विकास के रास्ते पर ले जाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि बघेली भाषा को कला के माध्यम से युवा जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेंगे।शुक्ल ने टीआरएस कालेज के एनसीसी मैदान में आयोजित बघेली कलाकार प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

उप मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि  युवाओं का दायित्व है कि नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने आयोजकों को रचनात्मक कार्यों के साथ खेल की विधा के आयोजन की प्रशंसा की। कार्यक्रम में बघेली पोस्टर का विमोचन किया गया। उल्लेखनीय है कि एनसीसी ग्राउंड रीवा में आयोजित यह प्रतियोगिता चार दिवस तक चलेगी। ये मैच सदभावना मैच की तरह खेले जा रहे हंै। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन आयोजक दीपक पटेल ने दिया। इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय सहित स्थानीय जन व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved