Rewa's Pooja Mishra becomes level-1 cricket coach: रीवा डिवीजन के महिला क्रिकेट टीम की कप्तान पूजा मिश्रा ने बीसीसीआई की लेवल 1 क्रिकेट कोच की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेवल एक कोच बनने की पात्रता हासिल कर ली है। यह उपलब्धि पाने वाली वो संभाग की पहली व एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं । ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ी पूजा मिश्रा विगत दस वर्षो से रीवा संभाग की विभिन्न आयु वर्ग की महिला क्रिकेट टीम के लिये खेल चुकी है। दांये हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज व उपयोगी बल्लेबाजी करने वाली पूजा मिश्रा मध्यप्रदेश की महिला सीनियर क्रिकेट टीम की सदस्य भी रह चुकी है। विगत वर्ष उन्होंने ओ लेवल की पात्रता हासिल की थी तथा अब माह दिसंबर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के द्वारा नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलुरू में आयोजित राष्ट्रीय लेवल 1 परीक्षा में सफलता अर्जित किया है। पूजा मिश्रा की उपलब्धि पर रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक नागेंद्र सिंह, अध्यक्ष राजीव खन्ना, सचिव कमल श्रीवास्तव, आरडीसीए के चेयरमैन केके सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. दीपक कपूर, संजय सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव सह सचिव अनुराग सेठी एवं देवेश शुक्ला, कोषाध्यक्ष फैज सिद्धीकी, राजेश शुक्ला, रीवा डिवीजन कोच एरिल एंथोनी, जयंत खन्ना, फरीद खान, अजय मिश्रा, चंदू खुशलानी, राजेश कैला सहित जिला क्रिकेट सघों सतना, सीधी, मैहर एवं मऊगंज के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने सराहना की है।
इसे भी पढ़ें : रीवा में युवक की कुल्हाड़ी से ली जान, पिता और भाई पर संदेह
No comments
Post a Comment