रीवा पुलिस ने छत्तीसगढ़ से तस्करी कर रीवा लाई जा रही गांजे की बड़ी खेप का खुलासा किया है। तस्करों द्वारा पुलिस को गुमराह करने के लिए यह खेप रेलवे के सामान के साथ ट्रक में लोड किया गया था। जिसे रीवा लाने के बाद उसे एक बोलेरो वाहन में ट्रांसफर किया जा रहा था, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक सहित बलेरो वाहन को पकड़ लिया। पुलिस ने कुल 9 लाख कीमत की करीब 60 किलो गांजा बरामद करते हुए छह आरोपियों को भी गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी फरार बताया गया है।
रीवा जोन के प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पांडे ने बताया कि बीते दिवस मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि छत्तीसगढ़ के रायपुर से गांजे की बड़ी खेप रीवा आने वाली है। उक्त सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर एक विशेष टीम गठित कर रीवा लाई जा रही गांजे की खेप सहित तस्करों को पकड़ने के निर्देश दिए गए। तस्करों ने गांजे की खेप को रेलवे के सामान के साथ ट्रक में लोड कर रखा था। यह ट्रक रीवा पहुंचने के बाद चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित संजय ढाब के समी पहुंचकर गांजे की खेप को बोलेरो वाहन से ट्रांसफर करने की फिराक में था तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए ट्रक सहित बलेरो वाहन को अपने कब्जे में लेकर मौके पर मौजूद आधा दर्जन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को करीब 60 किलो गांजा मिला है। जप्त किए गए ट्रक और बलेरो वाहन सहित अन्य सामान मिलाकर कुल 40 लाख का मशरूका बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सतेंद्र सिंह, विजय सिंह, उत्तम सिंह, सौरभ सिंह, मयंक सिंह सहित लोकेश सिंह शामिल हैं। जबकि हित सिंह फरार बताया गया है। पुलिस ने सभी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया है।
No comments
Post a Comment