सीधी से लापता व्यक्ति का रीवा के नहर में मिला शव, किसान खेत की बुवाई के लिए चार दिन पूर्व निकला था

Thursday, 9 January 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा शहर के सिलपरा नहर में सीधी से लापता हुए एक शख्स की लाश मिली है। [] मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया है और पीएम के लिए अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि जिस शख्स की नहर में लाश मिली है वह चार दिन पूर्व खेत में फसल की बुवाई के लिए घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। हालांकि परिजनों को शख्स के नहर में डूबने की जानकारी उसके लापता हो जाने के बाद ही हो गई थी। जिसकी चल रही तलाश के बीच आज चौथे दिन रीवा के सिलपरा नहर में उसकी लाश बरामद की गई। मौके पर सीधी के पिपरहा चौकी की पुलिस सहित रीवा शहर की बिछिया थाना पुलिस भी पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया।

बताया जा रहा है कि सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पकरिया टोला निवासी केशव प्रसाद यादव 5 जनवरी को खेत बुवाई के लिए घर से निकले थे। परिजनों के मुताबिक घटना दिनांक को केशव जब घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश की गई जिस दौरान पता चला कि केशव को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा नहर में बहता देखा गया, जिसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन पानी के तेज बहाव में उसे नहीं बचाया जा सका।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved