सिंगरौली जिला इन दिनों जघन्य वारदातों का केंद्र बन चुका है। हाल ही में सेप्टिक टैंक में एक साथ चार लाशों के मिलने के बाद अब बंद कमरे में दो बच्चों के शव मिलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। दरअसल सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र में बंद कमरे के भीतर दो नाबालिक बच्चों का शव मिला है। बताया जा रहा है कि यह दोनों बच्चे बरगवां स्थित एक ढाब में काम करते थे। हालांकि दोनों बच्चों की मौत कैसे हुई यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। लेकिन एक ही कमरे में दो शवों के मिलने के बाद एक बार फिर इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। दरअसल यह घटना सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र स्थित गोंदवाली का है। जहां ढाब में काम करने वाले दो नाबालिक बच्चों के शव बंद कमरे में मिले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे चितरंगी इलाके रहने वाले हैं, जो ढाबे में काम करते थे। हालांकि उनकी मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है, यह अब तक साफ नहीं हो सका है। फिलहाल एक साथ दो लाशों के मिलने के बाद एक बार फिर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है, तो वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment