रीवा जिले में प्रेमिका के घर में एक नाबालिक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में जहां उसके प्रेम प्रसंग के चक्कर में आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाकर शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर तथ्यों को जुटाने में लगी है।
जानकारी के मुताबिक गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक किशोर का गुढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग चलता था। गुरुवार की सुबह किशोर का अपनी प्रेमिका के घर में संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ किशोरी के घर वालों ने उसकी फंदा लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी दी है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। लेकिन परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए उसका पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर रहे हैं। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर तथ्य को जुटाने में लगी है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक किशोर कागुढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग चलता था। किशोरी ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया था, जिससे दुखी होकर उसने प्रेमिका के घर में ही यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि पुलिस परिजनों के आरोपों के बाद अब पूरे मामले की नए सिरे से भी जांच करने में जुटी हुई है।
No comments
Post a Comment