Madhya Pradesh Deputy Chief Minister Rajendra Shukla congratulated mountaineer Bhavna Dehariya: मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मध्यप्रदेश की बेटी और पर्वतारोही भावना डेहरिया ने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकॉनकागुआ (6,961 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि उन्होंने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के 10 वर्षों को समर्पित की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान ने देशभर में समाज को जागरूक और प्रोत्साहित किया है। भावना की यह उपलब्धि इस अभियान की सफलता और बेटियों की असीम क्षमताओं का प्रमाण है।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने भावना डेहरिया को इस अद्वितीय सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि भावना ने अपने साहस और लगन से न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश को गर्व करने का अवसर दिया है। उनकी उपलब्धि समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक बदलाव का प्रेरणा स्रोत बनेगी। प्रदेश के युवाओं को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने का साहस प्रदान करेगी। उनके जज्बे और हिम्मत ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और दृढ़संकल्प से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
No comments
Post a Comment