रीवा शहर में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। यहां आधा दर्जन बदमाशों ने घर जा रहे भाजपा नेता को रास्ते में रोक लिया और मारपीट की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। भाजपा नेता का आरोप है कि आरोपियों ने धारदार हथियार से उन पर हमला किया। आरोपी हाथ में पिस्टल भी लिए हुए थे। इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना के संबंध में भाजपा नेता अलोक त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह रोजाना की तरह शुक्रवार की देर शाम अपने घर की ओर जा रहे थे तभी रेलवे मोड स्थित अष्टविनायक कॉम्प्लेक्श के सामने दर्जन भर की संख्या में घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित के मुताबिक हमलावर अवैध हथियारों की तस्करी सहित अवैध मादक पदार्थों का कारोबार संचालित करते हैं जिनके खिलाफ पूर्व में उनके द्वारा शिकायत की गई थी। जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
No comments
Post a Comment