Rewa News: शहर में चलती बोलोरो में लगी आग, धुंआ देख राहगीरों ने रुकवाई गाड़ी, लेकिन ...

Saturday, 25 January 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चलती हुई बोलेरो जीप में अचानक आग भड़क उठी। घटना के दौरान वाहन से धुआ निकलता देख राहगीर ने चालक को आवाज देकर गाड़ी रुकवाई। जिसके बाद पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। घटना शहर के समान थाना क्षेत्र स्थित न्यू बस स्टैंड के समीप की है। जहां गाड़ी पर लगी आग बुझने से एक बड़ी घटना टल गई है। बताया गया कि वाहन में आगे का पहिया पूरी तरह से जाम था। बावजूद इसके वाहन का चालक वाहन को चलाता रहा, जिसके चलते टायर में आग भड़क उठी।

शुक्रवार की देर शाम शहर के नए बस स्टैंड के समीप उस वक्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई, जब सड़क पर दौड़ रहे बलेरो वाहन में तेज धुआं और आग की लपटे निकलने लगी। घटना के दौरान राहगीरों की नजर जब वाहन पर पड़ी तो उन्होंने चालक को आवाज देकर वाहन को रुकवाया और आनन फानन में पानी डालकर आग पर काबू पाया। बताया गया कि वाहन में आगे का पहिया पूरी तरह से जाम था। बावजूद इसके वाहन का चालक वाहन को चलाता रहा, जिसके चलते टायर में आग भड़क उठी। लेकिन समय रहते आग बुझने की वजह से वाहन जलने से बच गया। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved