District level Olympiad examination was organized: रीवा जिला में जिला स्तरीय ओलंपियाड के तहत जिले के सभी 9 विकास खंडों में परीक्षा का आयोजन 22 एवं 23 जनवरी को किया गया। परीक्षा के लिए सभी विकासखंडों में अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए। रीवा विकासखंड अंतर्गत शासकीय मार्तंड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 3 में परीक्षा केंद्र बनाया गया। जिला स्तरीय यह प्रतियोगिता में पहले दिन 3728 परीक्षार्थी नामांकित थे जिसमें से 3473 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। इसी प्रकार दूसरे दिन 3900 परीक्षार्थी नामांकित थे, जिसमें से 3700 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
परीक्षा कक्षा 2 से 3, 5 से 6 और 6 से 8 के अलग-अलग तीन स्तरों पर विभिन्न विषयों में आयोजित की गई। कक्षा 2-3 में हिंदी अंग्रेजी और गणित, कक्षा 3-5 में हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण इसी प्रकार कक्षा 6 से 8 के स्तर में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान सहित सभी विषयों में आयोजित हुई। परीक्षा के आयोजन हेतु छात्रों को विद्यालय से परीक्षा केंद्र तक लाने एवं ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था की गई थी। सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र से वापस विद्यालय तक पहुंचाने के लिए भी वाहन की व्यवस्था की गई। साथ ही परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थी एवं उनके साथ आए हुए अभिभावकों और सभी शिक्षकों सहित पूरे स्टाफ को भोजन कराया गया।

परीक्षा के सफल आयोजन में जिला परियोजना समन्वयक तथा एकेडमिक प्रभारी केसरी प्रसाद तिवारी ने सभी विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों को परीक्षा के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी। साथ ही समस्त बीआरसी स्टाफ, जनशिक्षक, छात्रों के साथ आये हुए शिक्षक और पालकों को सहयोग हेतु विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।
No comments
Post a Comment