कई राज्यों के 16 विश्वविद्यालयों की टीमें ले रही हैं हिस्सा
रीवा। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल महिला प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी कई मैच खेले गए। यह मैच अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम और टीआरएस कालेज के मैदान आयोजित किए जा रहे हैं। मैच में स्वर्णिम गुजरात विश्वविद्यालय ने पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर को सीधे तीन सेट में 3-0 से हराया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने ऐडेमास यूनिवर्सिटी कोलकाता को 3-0 के सीधे सेटों से हरा दिया। शासकीय टीआरएस महाविद्यालय रीवा में एलपीयू फगवाड़ा और एमजी विश्वविद्यालय कोट्टयम के बीच संघर्ष पूर्ण मैच हुआ तीनों सेट में एमजी कोट्टयम ने एल पीयू फगवाड़ा को कड़ी टक्कर दी पर वह मैच के परिणाम को अपने पक्ष में करने में असफल रही। जेएनडी विश्वविद्यालय अमृतसर और एसकेडी विश्वविद्यालय हनुमानगढ़ के बीच खेले गए मैच में जेएनडी विश्वविद्यालय अमृतसर ने 3-0 से मैच जीत लिया। प्रतियोगिता का पांचवां मैच चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ और स्वर्णिम गुजरात यूनिवर्सिटी गुजरात के बीच में खेला गया। जिसमें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी 3-1 से विजयी रही। एसआरएम विश्वविद्यालय चेन्नई और ऐडेमास यूनिवर्सिटी कोलकाता के बीच में खेले गए में चेन्नई की टीम 3-0 से विजयी हुई। प्रतियोगिता के दौरान मौजूद एक आईयू से नियुक्त प्रेक्षक डा अमृत पाल सिंह व बी ओमप्रकाश, रामभूषण मिश्रा, संजीव कुमार मिश्रा, उपेंद्र पांडे, विजय सिंह आदि प्रतियोगिता में निगरानी कर रहे हैं।
No comments
Post a Comment