रीवा शहर में नशे में चूर बाइक चोर को उस वक्त पकड़ा गया जब वह अपने साथी के साथ मिलकर एक घर में बाइक का नंबर प्लेट बदल रहा था। बाइक की तलाश में घूम रहे मोहल्लेवालों ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा साथी फरार हो गया। घटना बीती रात शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित खुटेही मोहल्ले के समीप की है। बताया जा रहा है कि खुटेही मोहल्ले में स्थित एक घर से अज्ञात चोरों ने बाइक पार कर दी थी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस को सूचना दी गई, साथ ही मोहल्ले वासियों ने भी चोरों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान मोहल्ले में ही चोरी गई बाइक का नंबर प्लेट बदलते हुए दिखे, लोगों ने नशे में धुत एक युवक को पकड़ लिया। जबकि उसका साथी मौके से भाग गया। बताया गया कि जिस युवक को पकड़ा गया है वह नशे में पूरी तरह से चूर था और वह कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं था। युवक ने अपना नाम सत्यम बताया है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर बाइक चोरी की घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment