रीवा में युवक की कुल्हाड़ी से ली जान, पिता और भाई पर संदेह

Saturday, 11 January 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक में युवक की कुल्हाड़ी से मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। शव को पिता एवं भाई ठिकाने लगाने की फिराक में थे तभी, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता और भाग रहे भाई को हिरासत में ले लिया। 

बताया जा रहा है कि मृतक सनी साकेत निपनिया का निवासी है, जिसका खून से लथपथ शव कमरे में मिला है। घर की दीवार पर खून के छींटे और पिता के शरीर में खून के धब्बे देखकर लोगों को शंका हुई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब आसपास तलाश शुरू की तो घर के पीछे धारदार कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े मिले। वहीं घटना स्थल से सबूत मिटाने के लिए मिट्टी को खरोच कर दूर फेंकने का प्रयास किया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं संदेह के आधार पर पिता और भाई को हिरासत में लेकर पूछता कर रही है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved