राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शासकीय महाविद्यालय मड़वास में हुआ बालिका पूजन का आयोजन

Saturday, 25 January 2025

/ by BM Dwivedi

सीधी। शासकीय महाविद्यालय मड़वास में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के अंतर्गत त्रैमासिक गतिविधियों के तहत "राष्ट्रीय बालिका दिवस " के कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आई.पी.प्रजापति के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद महाविद्यालय की छात्राओ का सम्मान महाविद्यालय की डॉ. संगीता मिश्रा और डॉ. ज्योति रजक के द्वारा अक्षत तिलक लगाकार और पुष्प वर्षा कर के  " बालिका पूजन " किया गया। तत्पश्चात स्वागत भाषण और विषय प्रवर्तन डॉ. सौरभी गुप्ता के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़वास की प्राचार्या श्रीमती मंजू सिंह उपस्थित थी उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए । वही मुख्य वक्ता के रूप में महिला बाल विकास विभाग की मड़वास की पर्यवेक्षक श्रीमती मंजू मिश्रा उपस्थित थी उन्होंने बालिकाओं के अधिकारों के सम्बंध में प्राचीन एवं वर्तमान परिदृश्य के परिप्रेक्ष्य में   अपनी बात रखी साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही  बालिका कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।  सह वक्ता के रूप में सुश्री ऋशा सिंह शिक्षिका शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मड़वास उपस्थित थी । महाविद्यालय की छात्रा कु शालिनी साकेत द्वारा बालिका गीत प्रस्तुति किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की डॉ. अमिता खरे ने बालिकाओं के शैक्षिक अधिकारों पर अपनी बात कही । कार्यक्रम का सफल संचालन आज के कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. आकांक्षा मिश्रा द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. दीपक अग्निहोत्री ने किया । आज संगोष्ठी के कार्यक्रम के साथ ही " समाज के उत्थान में बालिकाओं की भूमिका " विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया इंसमे प्रथम स्थान पर कुमारी रूबी साहू द्वितीय स्थान पर शैलजा शुक्ला एवं तृतीय स्थान पर कुमारी चंचल सेन रही । सभी विजयी प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ कमलेश जायसवाल,डॉ. लक्ष्मीकांत कुशवाहा, डॉ.राजेश पटेल,डॉ.पंकज मिश्र, डॉ अनुराग तिवारी,प्रो.प्रवीण कुमार डॉ सुरेंद्र गुप्ता, श्री सुंदर लाल प्रजापति श्री अनिल केवट सहित महाविद्यालय के छात्र/छात्राये उपस्थित थे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved