रीवा जिले के सोहागी के त्यौंथर स्थित टमस नदी पर बने राजापुर पुल पर एक युवक ने ख़ुदकुशी करने की कोशिश की। उसने बच्चों को ऑटो में छोड़कर पुल से नदी में कूदने का प्रयास किया, वह पुल पर लगी जाली के दूसरे ओर चला गया और कूदने लगा। तभी स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ गई। लोगों युवक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला इस दौरान ऑटो में बैठे बच्चे बिलखते रहे। बतादें कि राजापुर पुल पर लगातार हो रही घटना को दे हुए प्रशासन ने जाली लगवा दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment