रीवा पुलिस ने सरेराह दो लोगों पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों की गैंग का पर्दाफाश किया है। घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटे गए रुपए और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है। घटना 7 जनवरी की है, जब रजनीश विश्वकर्मा और दीपक विश्वकर्मा बाइक से रीवा से अपने घर जा रहे थे जैसे ही वे नदना मोड़ पहुंचे तभी दो बदमाशों ने पीछे से आकर डंडे से हमला कर दिया, हमले में दोनों गिर गए और लुटेरों ने उनका पर्स छीन लिया, जिसमें 19400 रजनीश के पास और 5000 दीपक के पास से लूट लिए। पुलिस ने आरोपी पंकज चतुर्वेदी और मोंटी चौबे को पकड़ लिया है जिसने अपने साथी राज सिंह ठाकुर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने पंकज से लूट की रकम में से 5000 और बाइक बरामद की है। हालांकि दूसरा आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
बैकुंठपुर थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल के मुताबिक घटना के बाद बदमाश धमकाने के चक्कर में फंस गए। बदमाशों ने दूसरी बार पीड़ित युवक को रोककर उसको धमकियां दी और लूट की रिपोर्ट करने पर बड़ा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। जिस पर पीड़ित थाने पहुंच गया। दोबारा पीड़ित को धमकाने पर आरोपियों की पहचान हुई और पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
No comments
Post a Comment