रीवा शहर के अमहिया थाना क्षेत्र में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद एक भाई ने दूसरे भाई पर चाकू से दर्जनभर वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भेजा गया है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में घायल अमहिया मोहल्ला निवासी फारूक खान ने बताया कि उसके चचेरे भाई हजरत बिलाल खान उर्फ शेट्टी ने घर में घुसकर उसके ऊपर चाकू से हमला किया है। चाकूबाजी का वीडियो भी सामने आया है। घायल ने बताया कि दोनों चचेरे भाइयों के बच्चों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद आक्रोशित चचेरे भाई शेट्टी ने बीती रात्र तकरीबन साढ़े बजे उसके घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान घायल फारूक के सर और शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू की गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद तत्काल घायल को जिला चिकित्सालय भेजा गया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। चाकूबाजी की इस वारदात का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि आरोपी घर के अंदर घुसकर घायल के ऊपर चाकू से वार कर रहा है।
No comments
Post a Comment