छात्र संगठन के विरोध के बीच नैक टीम ने TRS कॉलेज का किया मूल्यांकन, जानिए किस ग्रेड की है उम्मीद

Wednesday, 8 January 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा. शासकीय टीआरएस कॉलेज में नैक पीयर टीम का मूल्यांकन कार्य दूसरे दिन भी जारी रहा। टीम ने सुबह करीब 11 बजे से कालेज प्रशासन के संसाधनों का मूल्यांकन शुरू किया। दिनभर कॉलेज के शैक्षिक, प्रशासनिक और अन्य संसाधनों की स्थिति का निरीक्षण किया गया। बतादें कि छात्र संगठन एनएसयूएआई द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। 

दोपहर बाद टीम ने कॉलेज परिसर का भ्रमण किया और कॉलेज की विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद टीम के सदस्य अपनी रिपोर्ट तैयार करने में जुटे रहे।

देर शाम को कॉलेज में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और उसके बाद एक बैठक में प्राचार्य के साथ विभागवार किए गए सर्वे के बारे में जानकारी दी गई। नैक मूल्यांकन के मानकों के अनुसार संसाधनों की स्थिति पर चर्चा की गई, जहां कुछ संसाधन मानकों के अनुरूप पाए गए, वहीं कुछ कमियां भी उजागर हुईं। टीम ने पहले दिन कॉलेज के विभागों जैसे समाजशास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, वाणिज्य, वनस्पतिशास्त्र, बायोटेक्नालॉजी, दर्शनशास्त्र, हिन्दी, खेलकूद सुविधाओं और प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया था। दूसरे दिन टीम ने कॉलेज के गार्डन, वाटर प्लांट, ड्रेनेज सिस्टम, बाउंड्रीवाल और सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। एनसीसी के कैडेट्स ने भी अपनी गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने छात्रों से कॉलेज प्रबंधन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। नैक पीयर टीम में चेयर पर्सन डॉ. बोदा वेंकट रतनम, मेंबर को-आर्डिनेटर डॉ. भूपिन्दर सिंह चड्डा और मेंबर डॉ. सुब्रत चटर्जी शामिल रहे।

नैक मूल्यांकन के लिए आई टीम के सदस्यों ने आखिरी दिन अपने भ्रमण की जानकारी साझा की। इसमें अधिकांश में वह संतुष्ट रहे हैं और मानकों का पालन होने की पुष्टि की है। इसके पहले ए प्लस ग्रेड मिल चुका है। इसलिए पुराने प्रदर्शन को बरकरार रखने और उससे भी आगे जाने की योजना के तहत तैयारी की गई थी। नैक टीम और प्राचार्य के बीच एक्जिट मीट में अधिकांश मानकों को पूरा किए जाने का उल्लेख किया गया है, जिसके चलते माना जा रहा कि ए या फिर उससे बड़ी ग्रेड नैक की मिल सकती है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved