रीवा शहर में दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद के दौरान पिस्टल तानने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद फरार हुए आरोपी की पहचान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से की। आरोपी को गिरफ्तार कर झाड़ियों के बीच छिपा कर रखी गई पिस्टल और कार्तूस को बरामद कर लिया है। मामला रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रेलवे फ्लाईओवर के समीप स्थित एक टी स्टाल का है। जहां बीते दिवस दो पक्षों में हुए मामूली विवाद के दौरान आरोपी युवक ने पीड़ित युवक की कनपटी पर पिस्टल तान दी थी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो गया, लेकिन जब पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो मामला साफ हो गया।
सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी को रेलवे फ्लाईओवर के समीप स्थित थलाइवा टी स्टाल में बैकुंठपुर बड़ी सौर निवासी कुलदीप सिंह अपने एक साथी के साथ आया हुआ था जहां पहले से मौजूद युवक से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया जिस दौरान कुलदीप ने युवक पर अपनी पिस्टल तान दी थी इस घटना की सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से भाग चुका था लेकिन वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस के मुताबिक आरोपी ने घटना दिनांक को ही वारदात में प्रयुक्त पिस्टल को इटौरा बायपास स्थित झाड़ियों के बीच छिपा दिया था जिसे आरोपी की निशानदेही पर ही बरामद कर लिया गया है।
No comments
Post a Comment