रीवा शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रिफ्यूजी कॉलोनी में बीती रात एक घर में आगजनी की घटना हो गई। जिसमें घर में रखी एक बाइक सहित घर का अन्य सामान जलकर खाक हो गया। वहीं घर के अंदर मौजूद व्यक्ति बालबाल बच गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात्र करीब 10 बजे अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रिफ्यूजी कॉलोनी के पुराने खंडहर नुमा शासकीय आवास में आगजनी की घटना हो गई। बताया गया है कि यहां नन्नू पाल नामक व्यक्ति अकेले ही रहता था। जबकि उसकी मां कलेक्ट्रेट में सर्विस करती थी, जिनका देहांत कुछ ही वर्ष पूर्व हो गया था। जिसके बाद इस आवास में नन्नू अकेले ही निवास करता था। बीती रात्रि करीब 10 बजे अचानक मोहल्ले वालों ने आग की लपटे घर से निकलता देख तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद दमकल सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पर काबू पाया गया।
बताया गया है कि इस आगजनी की घटना के दौरान घर के अंदर रखा सामान सहित बाइक जलकर खाक हो गई है आग कैसे और किन कारणों से लगी, इसकी जांच पुलिस कर रही है।
No comments
Post a Comment