रीवा. विकासखंड रीवा अंतर्गत समस्त प्राथमिक विद्यालयों में शनिवार को एफएलएन मेले के प्रथम चरण का आयोजन किया गया। इस मेले में कक्षा एक और दो में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को सम्मिलित किया गया। अभिभावक समूह में छात्रों की माताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।
इस मेले के माध्यम से कक्षा एक और दो में पढ़ने वाले सभी छात्रों को बुनियादी संख्या और भाषाई दक्षता आकलन के लिए कुल पांच स्तरों पर मूल्यांकन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से शारीरिक, बौद्धिक, भाषाई और संख्या ज्ञान का आकलन किया गया। मेले में सभी छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। बच्चों को खेल में रुचि में देखते हुए विशेष प्रकार की खेल की विधाएं आयोजित की गई। संख्या ज्ञान बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की घरेलू उपयोग की सामग्री का उपयोग किया गया। मेले मे विद्यालय स्तर पर छात्रों की दक्षता आकलन हेतु एक रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया, जो विद्यालय के रिकॉर्ड में संधारित रहेगा। मेले के आयोजन में जिला शिक्षा केंद्र से एकेडमिक प्रभारी केसरी तिवारी, बीआरसी दीपेंद्र सिंह के साथ शिक्षकों का योगदान रहा।
No comments
Post a Comment