शहडोल. डीआइजी ने बालिका सुरक्षा पर व्याख्यान में विद्यार्थियों को ओजस्वी बच्चे पैदा करने के टिप्स दे डाले। शहडोल की डीआइजी सविता सोहाने निजी स्कूल में व्याख्यान दे रही थीं। उन्होंने बच्चों को ओजस्वी बच्चा पैदा करने के लिए क्या करें और क्या न करें की सलाह देते हुए पूर्णिमा की रात गर्भधारण न करने की सलाह भी दे डाली। कहा, 'ओजस्वी संतान प्राप्ति के लिए सूर्य देव को जल चढ़ाएं और उन्हें प्रणाम करें ताकि आप धरती पर एक नया बचपन ला सकें। यह वीडियो 4 अक्टूबर को अभिमन्यु अभियान में महिला-बालिका सुरक्षा व्याख्यान का है। तूल पकड़ने के बाद डीआइजी सविता ने अपना बचाव करते हुए कहा, वायरल वीडियो में उनके बयान का सिर्फ एक अंश दिखाया गया। जबकि उनका उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के बीच लड़कियों को सशक्त बनाना और सम्मान पैदा करना था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment