रीवा में गुढ़ थाना पुलिस ने युवती से गलत काम करने के आरोपी को शिकायत के महज तीन घंटों के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वारदात जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र की है। थाना प्रभारी शैल यादव के मुताबिक पीड़ित किशोरी ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी, कि आरोपी रोशनलाल पांडे के द्वारा 4 माह पूर्व जब वह घर पर अकेली थी, उसके साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर उसे घटना का जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी दी।
मामले में पीड़िता लोकलाज और आरोपी द्वारा दी गई धमकी के डर से चुपचाप रही। लेकिन घटना के चार माह बाद जब पीड़िता के पेट में दर्द हुआ तो परिजनों ने डॉक्टरों की सलाह पर जांच कराई। जांच में पीड़िता के गर्भवती होने की बात सामने आई। जिसके बाद युवती ने परिजनों को पूरी घटना बताई। वारदात से वाकिफ होने के बाद परिजन पीड़िता के साथ थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के महज तीन घंटे के भीतर ही आरोपी रोशन लाल पांडे को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे भेज दिया।
No comments
Post a Comment