रीवा में दिशा समिति की बैठक में सांसद जनार्दन मिश्रा हुए आक्रोशित, अधिकारियों को दी चेतावनी ...

Monday, 27 January 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा कलेक्ट्रेट में आयोजित दिशा समिति की बैठक में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा आक्रोशित नजर आए। उन्होंने जिले में चल रहे कार्यों की धीमी गति को देखते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। बैठक के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार को सांसद ने यह तक कह डाला कि कमीशनखोरी बंद करके काम करो। उन्होंने कहा कि तुम तो काम करके चले जाओगे और जनता हमसे सवाल करेगी। 

दरअसल गर्मी का मौसम आने वाला है, ऐसे में जल संकट को लेकर भी रीवा संसदीय क्षेत्र में पहले से ही कई तरह की शिकायतें आ रही है। काफी समय से प्रगतिरत कार्य भी पूरे नहीं हुए हैं। ऐसे में पेयजल की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि गर्मी के मौसम में लोगों को पेय जल की समस्या से जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार पैसे दे रही है लेकिन काम नहीं हो रहा है। ठेकेदार और अधिकारी कमीशनखोरी में मस्त है। उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि काम समय पर नहीं हुआ तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved