Tractor loaded with laborers fell into ditch in Satna: सतना में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा रविवार की देर रात धारकुंडी आश्रम के पास हुआ। बताया जा रहा है कि, तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रोड से करीब 10 फिट नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रैक्टर चालक 22 वर्षीय शारदा प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लवलेश हरिजन, अनूप विश्वकर्मा, अर्जुन प्रसाद और राजीव सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को मानिकपुर जनपद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलने पर धारकुंडी थाना पुलिस और मानिकपुर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से जेसीबी की मदद से रात में ही चालक के शव को बाहर निकाला गया और बिरसिंहपुर के सिविल अस्पताल की मर्चुरी में भेज दिया गया। धारकुंडी के थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल के मुताबिक सभी मजदूर रीवा में एक सड़क निर्माण ठेका एजेंसी में काम करते थे। काम पूरा होने के बाद वे अपने घर उत्तर प्रदेश के अगड़ौहा थाना रैपुरा कर्बी लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।
No comments
Post a Comment