छोटी बहन ने दोस्त के साथ मिलकर की भाई की हत्या, गला घोंटकर उतारा था मौत के घाट, जानिए पूरी घटना

Thursday, 23 January 2025

/ by BM Dwivedi

सतना शहर में कोलगवां थाना क्षेत्र में हुई युवक की अंधी हत्या का पुलिस ने सनसनीखेस खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में मृतक की ही छोटी बहन और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया। जिन्होंने दुपट्टे से गला घोटकर युवक की हत्या की थी। पुलिस की माने तो आरोपी बहन, मृतक भाई द्वारा रोज-रोज की जाने वाली गाली गलौच से परेशान थी। वह नशे की हालत में रोजाना बहन के किराए के मकान में जाकर गाली गलौच करता था। जिससे तंग आकर बहन ने दोस्त के साथ मिलकर भाई की हत्या कर डाली।

बतादें कि 20 जनवरी को सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरला रोड स्थित पावर हाउस के पीछे गणेश प्रताप सिंह नामक युवक का शव मिला था। मामले में मृतक के परिजन उसे घायल हालत में समझकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो चौकाने वाली बात सामने आई।

बताया गया कि मृतक अक्सर छोटी बहन वर्षा सिंह के किराए के मकान में जाकर उसके साथ गाली गलौच करता था इस बात पर पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने छोटी बहन को पूछताछ के लिए जब थाने बुलाया तो उसने दोस्त के साथ मिलकर हत्या करना कबूल कर लिया।

पुलिस के मुताबिक गणेश प्रताप सिंह उर्फ दीपू की हत्या उसकी छोटी बहन वर्षा सिंह ने अपने दोस्त नवीन गर्ग के साथ मिलकर की थी। बताया गया कि गणेश शराब के नशे का आदी था, वह रोजाना वर्षा और उसके दोस्त को नशे में गालियां देता था। घटना दिनांक की रात 19 जनवरी को एक बार फिर वह वर्षा के घर पहुंचा और नवीन को देखकर भड़क गया। इस तरह से भाई से तंग आकर वर्षा ने दोस्त के साथ मिलकर हत्या करने की योजना बनाई और वर्षा के कहने पर नवीन शराब पिलाने का झांसा देकर गणेश को सुनसान जगह पर ले गया जहां पीछे-पीछे उसकी बहन भी गई और वहां दोनों ने मिलकर गणेश की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने इस पूरी हत्या का खुलासा कर दिया है और वारदात में शामिल मृतक की बहन सहित उसके दोस्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved