प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर साल छात्रों से परीक्षा पर चर्चा करते हैं, जिसका उद्देश्य परीक्षा के तनाव को कम करना है। पीएम मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा के लिए लाखों छात्रों ने आवेदन किया था। जिसमें मध्य प्रदेश से सिर्फ चार छात्रों का चयन किया गया है। इन्ही में से एक रीवा के शासकीय मार्तंड क्रमांक 1 की छात्रा पलक सिंह भी शामिल हैं। जो गुरुवार को रीवा से दिल्ली के लिए रवाना हुई। पलक के चयन से उनके अभिभावक के साथ ही पूरा स्कूल स्टाफ खुश है।
प्राचार्य जेपी जायसवाल के मुताबिक कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्रा पलक सिंह का चयन पीएम मोदी के कार्यक्रम परीक्षा में चर्चा के लिए हुआ है। मध्यप्रदेश के भोपाल से 1 जबलपुर से 2 और रीवा की पलक को मिलाकर कुल चार छात्र-छात्राओं का चयन परीक्षा पर चर्चा के लिए किया गया है। बतादें कि पलक ने परीक्षा पर चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसके बाद पलक से हुए सवाल-जवाब के बाद उन्हें चयनित किया गया। पलक, प्रधानमंत्री से मिलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 24 से 29 जनवरी तक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ चर्चा होगी।
No comments
Post a Comment