Rewa News: महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज जा रहे श्रद्धालु रास्ता भटके, ट्रक ने कार को मारी टक्कर पांच लोग...

Sunday, 26 January 2025

/ by BM Dwivedi

छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज जा रहे यात्री रास्ता भटक गए। श्रद्धालुओं का वाहन मऊगंज जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग में पहुंच गया। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गई। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से एक ही परिवार के पांच लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। मनगवां में प्रयागराज हाईवे में मुड़ने के बजाय सीधे मिर्जापुर हाईवे में चले गए।

जब खटखरी पहुंचने, तब उन्हें रास्ता भटकने का एहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने चौकी के समीप गाड़ी रोक दी। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलट गई और उसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी में फंसे घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सुरक्षा पुलिस ने थाने में खड़ा करवा दिया है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved