रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डिहिया मिश्रान में चार दिन पूर्व मवेशियों को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान घायल महिला का अत्यधिक रक्त रिसाव हो जाने के कारण गर्भपात हो गया। [] बीती देर रात मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों तक पहुंचने के बाद जनेह थाना प्रभारी कन्हैया बघेल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल महिला को उपचार के लिए त्योंथर अस्पताल में भर्ती आया। जहां से उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया।
बतादें कि बीते 4 जनवरी को खेत में घुसे अवारा मवेशियों को भगाने को लेकर गोस्वामी परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया था और मारपीट भी हुई थी इस दौरान बीच बचाव करने आई महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान पूनम गोस्वामी नामक महिला जो दो माह की गर्भवती थी उसके भी शरीर में अंदरूनी चोटें आई थी। इसके बाद बीती रात अचानक महिला को अत्यधिक रक्त रिसाव होने लगा इसकी सूचना तत्काल परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस महिला को उपचार के लिए त्योंथर अस्पताल लाई। जहां से उसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया है जिनकी तलाश की जा रही है।
No comments
Post a Comment