रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से हो रही शराब की बिक्री पर कार्रवाई की गई है। शिकायत मिलने के बाद सीएसपी ऋतु उपाध्याय ने दो दुकानों में दबिश दी। जहां से 216 शीशी में 40 लीटर शराब बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि यहां पर पिछले काफी समय से दुकान की आड़ में अवैध शराब बेची जा रही थी।
सीएसपी ऋतु उपाध्याय के मुताबिक शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी चौराहे में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी। एक किराना दुकान में तो दूसरी सब्जी की दुकान है, जिसमें अवैध शराब की बिक्री का काम किया जा रहा था। इस मामले की शिकायत मिलने पर वह मौके पर पहुंची और दोनों दुकानों में कार्यवाही करते हुए अवैध शराब को जप्त किया है। किराने की दुकान में जीजा और साले मिलकर यह गोरख धंधा चला रहे थे। पुलिस ने इस पूरी कार्यवाही के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
No comments
Post a Comment