MPPSC Exam: रीवा में ऑटो चालक की बेटी बनी डिप्टी कलेक्टर, जानिए कैसे आभावों के बीच हासिल किया ये मुकाम

Sunday, 19 January 2025

/ by BM Dwivedi

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के मुख्य परिणाम घोषित कर दिए हैं। रीवा में ऑटो चालक की बेटी का डिप्टी कलेक्टर के पद में चयन हुआ है। बेटी द्वारा यह मुकाम हासिल करने से पूरे परिवार में ख़ुशी का माहौल है। बतादें कि शहर के अमहिया मोहल्ले की रहने वाली आयशा अंसारी के पिता ऑटो चालक हैं। इसी से वह अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। काफी विपरीत परिस्थितियों में आयशा ने तैयारी की थी। उनके पास महंगी कोचिंग में जाने के लिए संसाधन नहीं थे, ऐसे में उसने खुद से मेहनत की और एमपीपीएससी की परीक्षा पास कर  2वी रैंक हासिल किया है।

बताया जा रहा है कि आयशा की प्रारंभिक शिक्षा शासकीय प्रवीण कुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुई थी और उच्च शिक्षा उन्होंने आदर्श विज्ञान महाविद्यालय से हासिल की। उनके माता-पिता की शुरू से इच्छा थी कि बेटियां सिर्फ घर कम तक ही सीमित न रहे, बल्कि पढ़ लिखकर जीवन में कोई बेहतर मुकाम हासिल करें। माता-पिता की प्रेरणा से ही आयशा ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू की, इसके पूर्व भी उन्होंने दो बार परीक्षा दी, लेकिन उनको सफलता नहीं मिली। आखिर कार तीसरे प्रयास में वो सफल हो गईं। माता-पिता की प्रेरणा उन्होंने कड़ी मेहनत की और अंततः सफलता मिली। आज उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद में हुआ है, जिससे सभी उनकी सराहना कर रहे है। माता-पिता की तो ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं है।

आयशा अंसारी के मुताबिक ईमानदारी से की गई मेहनत जरूर सफलता दिलाती है। भले ही आपके पास सुविधा व संसाधनों का अभाव हो, लेकिन यदि आपने किसी मुकाम को हासिल करने का संकल्प ले लिया है और उसके लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं तो निश्चित सफलता मिलेगी। उन्होंने बताया कि माता-पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की और खुद से परीक्षा की तैयारी कर सफलता हासिल की। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved