प्रतिभा खोज प्रतियोगिता: रीवा और सतना ने शहडोल को किया पराजित, सतना-रीवा के बीच फाइनल मैच

Saturday, 11 January 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा. मध्यप्रदेश लीग (एमपीएल) में भाग लेने वाली रीवा जैगुआर की टीम के लिये खिलाड़ियों के चयन के उद्येश्य से चार टी-20 मैचों का आयोजन स्थानीय अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम मेे किया जा रहा है। दूसरे दिन दो मैच खेले गये, जिनमें रीवा एवं सतना की टीमों ने अपने प्रतिद्वंदी शहडोल को पराजित करते हुये फाइनल मेें प्रवेश कर लिया है। 11  जनवरी को दोनों के बीच फाइनल मुकाबला होगा। 

शुक्रवार सुबह खेले गये पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये शहडोल की टीम 20वें ओवर में 118 रनों के योग पर आल आउट हो गयी। जिसमें आशीष रघुवंशी ने सर्वाधिक 40 रन बनाये। रीवा की ओर से मनीष पटेल ने 3 एवं आदर्श सिंह ने 2 विकेट लिये। रीवा की टीम ने जीत के लिये जरूरी रन 14वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर बना लिये व 6 विकेटों से जीत दर्ज की। रीवा की ओर से नवीन सिंह ने 58 रन बनाये। इस प्रकार अपने दोनो मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुये रीवा की टीम ने पहला स्थान बनाया तथा फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम होने का गौरव प्राप्त किया। इसके बाद दोपहर का दूसरा मैच सतना एवं शहडोल के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुये शहडोल ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाये। जिसमें पुन: आशीष रघुवंशी ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुये दिन का दूसरा अर्धशतक 62 रन बनाया। सतना की टीम ने भी अपनी पारी मेे पूरा जोर लगाया व 18वें ओवर में जीत के लिये जरूरी रन 4 विकेट खोकर बना लिये तथा 6 विकेटों से जीत दर्ज की। इस प्रकार एक जीत के साथ सतना दूसरे स्थान पर तथा अपने दोनों मुकाबलों में पराजित होने वाली शहडोल की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान ही रीवा जगुआर टीम के मालिक आलोक बिड़ला, टीम के मेंटर अमिताभ विजयवर्गीय व देवाशीष निलोसे ने बताया कि प्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर ही एमपीएल का आयोजन किया जा रहा है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved