भोपाल। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के माध्यम से भारतीय युवा कांग्रेस के प्रमुख कार्यक्रम 'यंग इंडिया के बोल' 5वें सीजन का पोस्टर जारी कर भोपाल मे शुभारंभ किया। कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए ने कहा कि, युवा कांग्रेस लगातार देश के युवाओं के मुद्दों पर संघर्ष करती आ रही है। देश में युवाओं के हालात कैसे बदलें, उनकी समस्याओं को कैसे हल किया जाए, हम उसके लिए कई तरह के रचनात्मक प्रोग्राम भी करते रहे हैं। 'यंग इंडिया के बोल देश भर के नौजवानों को अपना पक्ष रखने और हमारे साथ जुड़ने का एक मंच है। इस मंच में युवा बेरोजगारी के खिलाफ अपनी बात रखेंगे जिस प्रकार आज देश में युवाओं की बातों को दबाया जाता है, उनके अधिकारों को छीना जाता है। युवा कांग्रेस यंग इंडिया के बोल के माध्यम से उन युवाओं को अपनी बात रखने और अपने हक अधिकार को मांगने का एक जरिया बनने का काम कर रही है।
अभिज्ञान शुक्ला मीडिया चेयरमैन मध्य प्रदेश ने कहा कि इस वर्ष यह कार्यक्रम हमारे देश के सामने खड़ी दो सबसे गंभीर और चिंताजनक समस्याओं पर केंद्रित होगा बेरोजगारी की चौंकाने वाली वृद्धि और नशे की अनियंत्रित समस्या, जो भारत के युवाओं और आने वाली पीढ़ियों को गहराई से प्रभावित कर रही हैं।
No comments
Post a Comment