Angry students blocked the road due to change of examination center: रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेहरा का परीक्षा केंद्र अन्यत्र बनाए जाने से नाराज छात्रों ने बीच सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। छात्रों द्वारा किए गए चक्काजाम से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। आंदोलनरत विद्यार्थियों का कहना है कि 25 सालों से एक ही जगह में परीक्षा केंद्र था, अचानक ऐसा क्या हुआ कि सेंटर बदलना पड़ा।
छात्रों द्वारा किए जा रहे चक्काजाम से पटेहरा-डभौरा पूरी तरह से बंद हो गया। कई यात्री वाहन सहित एंबुलेंस भी फंस गई। वहीं छात्रों के विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम की सूचना मिलते ही एसडीएम पीयूष भट्ट बच्चों को समझाइश देने मौके पर पहुंचे, लेकिन सभी परीक्षार्थी कलेक्टर को मौके पर बुलाए जाने की मांग पर अड़े रहे।
No comments
Post a Comment