रीवा जिला न्यायालय में उस वक्त हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई जब दो अलग-अलग धर्म के युवक और युवती कोर्ट मैरिज करने के लिए न्यायालय जा पहुंचे। इस बात की जानकारी होने के बाद अधिवक्ताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया और देखते ही देखते युवक और युवती के साथ मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई। अधिवक्ताओं का एक पक्ष जहां युवक और युवती को बचाने में लगा हुआ था तो वहीं दूसरा पक्ष उन्हें मारने पर उतारू था। घटना की जानकारी होने पर पुलिस पहुंची, लेकिन पुलिस को भी अंदर जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने प्रयास करते हुए पहले युवती को सुरक्षित निकाला। इसके बाद युवक को स्कूटी में लेकर थाने की ओर भागे। बताया जा रहा है कि युवक मुस्लिम धर्म का है जबकि युवती हिंदू बताई जा रही है। फिलहाल दोनों को सुरक्षित सिविल लाइन थाने लाया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment