सीधी में बड़ा सड़क हादसा, प्रयागराज जा रहे चार लोगों की गई जान, चार जख्मी

Monday, 17 February 2025

/ by BM Dwivedi

सीधी में सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ जा रही बोलेरो गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हाे गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हे संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा गया है। बताया जा रहा है कि खाई 30 फीट से भी ज्यादा गहरी है, लेकिन पत्थर और पेड़ों की वजह से गाड़ी 12 फीट में ही अटक गई।

यह सड़क हादसा रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे मूड़ा पहाड़ पर हुआ। सभी यात्री सिंगरौली के जयंत से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। जयंत के जैतपुर गांव से दो गाड़ियों में 13 लोग प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। एक गाड़ी में आठ और दूसरी में पांच लोग सवार थे।

हादसे के करीब तीन घंटे बाद स्थानीय ग्रामीणों को सुबह करीब 5 बजे जानकारी मिली। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना के संबंध में अमीलिया थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घायलों को पहले सीधी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से सोमवार सुबह करीब 8 बजे रीवा रेफर कर दिया गया। हालांकि पुलिस ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है।

हादसे में मरने वालों में संदीप उर्फ सोनू साहू, प्रमोद यादव, रमाकांत साहू और सुजीत यादव शामिल हैं। जबकि नीरज कुमार वैश्य (23), कृष्णा वैश्य (26) पिता श्याम बिहारी वैश्य जयंत, कृष्णा साहू पिता छद्धारीलाल साहू और प्रदीप साहू (ड्राइवर) घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग दोस्त थे। जिनकी उम्र 22 से 30 साल थी। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved