रीवा शहर में एक बार फिर अतिक्रमण के नाम पर नगर निगम का बुलडोजर चला है। चिरहुला कॉलोनी के समीप अवैध अतिक्रमण के नाम पर करीब 50 परिवारों के घरों को जमींदोज़ कर दिया है। नगर निगम की इस कारवाई के दौरान लोगों ने विरोध भी दर्ज कराया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम ने विरोध को दरकिनार करते हुए कच्चे और पक्के मकानों को गिरा दिया। इस दौरान घरों में रहने वाले परिवार रोते-बिलखते रहे। बतादें कि चिरहुला कॉलोनी में पुराने नगर सैनिक कार्यालय के सामने सड़क के किनारे बने आधा सैकड़ा मकानों पर नगर निगम के अतिक्रमण दल ने बुल्डोजर चलाया है।
बताया जा रहा है कि यह कारवाई नगर निगम की ओर से अवैध अतिक्रमण पर की गई है, लेकिन मौके पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों ने कुछ भी कहने और बताने से इंकार कर दिया। इधर कारवाई से दुखी पीड़ित परिवार के बच्चों से लेकर महिलाएं रोती-बिलखती नजर आई तो वहीं पुरुषों ने अपना विरोध भी दर्ज कराया। एक पीड़ित महिला ने बताया कि उन्हें नगर निगम की ओर से किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई थी और ना ही नोटिस तामील कराई गई। पीड़िता ने रोते हुए बताया कि बीते कई दिनों से उसने अपने पति को अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती करा रखा है, इस बीच नगर निगम ने उसका घर गिराकर उसके परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ गिरा दिया है।
इधर स्थानीय लोगों की माने तो नगर निगम ने आज तकरीबन 50 परिवारों के घरों को अवैध अतिक्रमण के नाम पर गिरा दिया। बताया जा रहा है कि नगर निगम ने कारवाही से ठीक एक दिन पूर्व, बीती रात घरों को गिराने की मुनादी कराई थी। जबकि ना तो किसी भी प्रकार की नोटिस दी गई और ना ही कोई सूचना। ऐसे में महज मुनादी के बाद घरों को गिराना समझ से परे है।
No comments
Post a Comment