रीवा के चाकघाट में भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा के दौरान नकल का वीडियो वायरल होने के बाद अब रीवा के ही एक और कॉलेज का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। सोशल मीडिया में किए जा रहे दावों के मुताबिक वायरल वीडियो सोहागी पीजी कॉलेज का बताया जा रहा है। जहां एलएलबी की परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल कराई गई, साथ ही नकल कराने के नाम पर फीस भी वसूलने का आरोप है। वायरल वीडियो में साफतौर पर नजर आ रहा है कि परीक्षा हॉल में परीक्षा के दौरान ही छात्रों से नकल करने के नाम पर पर्यवेक्षक पैसे ले रहा है और उन्हें नकल करने की खुली छूट भी दी जा रही है। हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। और ना ही हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह वीडियो कब का है और कहां का है।
बता दें कि सोशल मीडिया में तीन अलग-अलग वीडियो वायरल कि गए हैं। जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सोहागी पीजी कॉलेज खटिया में हुई एलएलबी की परीक्षा के दौरान का है। जहां परीक्षा में छात्रों को खुलेआम नकल कराई जा रही थी। वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से पर्यवेक्षक परीक्षार्थियों से खुलेआम पैसे ले रहे हैं और छात्र मोबाइल से बकायदा नकल करते नजर आ रहे हैं।
No comments
Post a Comment