Competition on International Mother Language Day: रीवा. शासकीय कन्या महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग, भौतिकशास्त्र एवं संगीत विभाग के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ट के द्वारा आवंटित व प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान पर विजेता गु्रप ए रहा। जिसमें अंजली कुमारी वर्मा, कंचन पटेल, आराधना कुशवाहा और कोमल साकेत शामिल रही। द्वितीय पर दुर्गा पटेल, स्वाती सेन, श्वेता मिश्रा, शीलू मिश्रा का समूह रहा जबकि तृतीय स्थान में दो गु्रप की छात्राएं शमिल रहीं। इस प्राध्यापकों द्वारा छात्राओं से भारतीय भाषाओं से सम्बल्धित अलग-अलग प्रश्न पूंछे गये। जिनका छात्राओं ने पूरी गर्मजोशी से उत्तर दिया।
इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रचना श्रीवास्तव ने कहा कि मातृभाषा हमारी सांस्कृतिक विरासत की आधारशिला होती है। इसलिये इसका सम्मान और प्रचार प्रसार करना अत्यावष्यक होता है। यह केवल संवाद का माध्यम नहीं है बल्कि हमारी पहचान, परम्परा और बौद्धिक सम्पदा का प्रतीक भी है। कार्यक्रम में संगीत विभाग के डॉ. देवाषीश बनर्जी, डॉ. प्रवीण शर्मा, भौतिक विभाग के डॉ. करूणाशंकर मिश्रा, डॉ. मनीशा द्विवेदी, डॉ. अलका मिश्रा, डॉ. मुकेश येंगल सहित छात्राएं शामिल रहीं।
No comments
Post a Comment