मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहाड़ी में कोदो का चावल खाने से एक ही परिवार के तीन लोग बीमार हो गए। जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया। जहां अब उनकी हालत सामान्य बताई गई है। घटना के संबंध में संजय गांधी चिकित्सालय के सीएमएचओ ने बताया कि बीती रात नईगढ़ी थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव निवासी बद्री जोगी भैया लाल जोगी और पंचवटी जोगी को उल्टी दस्त की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था। जिन्हें गंभीर रोगी वार्ड में भर्ती किया गया था जहां स्थिति सामान्य होने के बाद आज उन्हे सामान्य वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बीती शाम तीन लोगों ने कोदो का चावल खाया था जिसके कुछ ही देर बाद उन्हें उल्टी दस्त शुरू हो गया था। हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा तीनों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा लाया गया था। जहां अब उनकी स्थिति सामान्य है।
इसलिए नुकसान कर रहा मिलेट
सीएमएचओ डॉक्टर तनेश त्रिपाठी ने बीमारी से संबंधित कुछ जानकारियां भी आम लोगों के लिए साझा की है जिसके संबंध में आपको भी जानकारी होना जरूरी है, उन्होंने बताया कि ये सामान्य ज्ञान की बात है कि कोदई या कोदो ऐसा चावल है या मिलेट है जो सभी खाते हैं लेकिन उसमें यह बीमार क्यों पड़े? तो होता क्या है कि जब कच्ची कोदई तोड़कर रख ली जाती है या उसे ठीक से सुखाया नहीं जाता है तो उसके अंदर जो नमी रह जाती है उससे उसमें फंगस पैदा हो जाते हैं। और वो फंगस नुकसान करता है, जो जहर का काम करता है। इसलिए कोदई को पूरी तरह पकने के बाद काटे या तोड़े और अच्छी तरह सुखा कर रखें तो वो कभी नुकसान नहीं करेगी। यह बहुत अच्छा चावल मिलेट होता है।
No comments
Post a Comment