Rewa News: शिविर में नसबंदी के दौरान महिला की बिगड़ी हालत, उपचार के दौरान गई जान

Friday, 28 February 2025

/ by BM Dwivedi

सीधी  जिले में आयोजित नसबंदी शिविर में नसबंदी कराने के बाद एक महिला की हालत बिगड़ गई। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतका के पति ललन प्रजापति ने बताया है कि 13 फरवरी को सीधी में नसबंदी शिविर लगाया गया था, जहां आशा कार्यकर्ता प्रेमवती उसकी पत्नी को लेकर अपने साथ गई हुई थी। बताया गया कि नसबंदी कराने के बाद आशा कार्यकर्ता महिला को घर छोड़कर चली गई। आरोप है कि इस दौरान आशा कार्यकर्ता के द्वारा पैसों की भी मांग की गई और जब महिला राजकली प्रजापति की हालत बिगड़ने लगी तो पति के द्वारा आशा कार्यकर्ता को फोन लगाया गया। लेकिन वह घर नहीं आई। इधर पति जब पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, तो उसकी हालत बिगड़ती ही जा रही थी। जिसके चलते उसे रीवा रेफर किया गया। जहां रीवा में दोबारा ऑपरेशन किया गया, तभी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।

पीड़ित पति ललन प्रजापति ने बताया है कि ऑपरेशन के दौरान महिला की आंत फट गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि नसबंदी में लापरवाही करने के कारण राजकली की मौत हुई है, जिसे आशा कार्यकर्ता अपने साथ लेकर गई थी और ऑपरेशन के लिए पांच सौ रुपये भी उसके द्वारा लिए गए थे। फिलहाल महिला की हुई मौत पर परिजनों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बाद अब पंचनामा कारवाई कर शव का पीएम कराया गया। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved